मोहला में जब्त अवैध शराब का नष्टीकरण, बुलडोजर से 9285 लीटर शराब की बोतलें की गईं नष्ट


 

छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मुख्यालय मोहला में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध मदिरा को नष्ट किया गया। यह कार्यवाही प्रदेश सरकार की नशा विरोधी नीति और अवैध कारोबार पर सख्ती के तहत की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कुल 769 मामलों में 9285 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी। यह मदिरा इंसानी उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाई गई, जिस पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे राजसात कर बुलडोजर चलाकर विधिवत नष्ट किया गया।

शराब को नष्ट करने की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 एवं 47(2) के अंतर्गत की गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि शराब को नष्ट करने से पहले आबकारी विभाग की टीम द्वारा विधानुसार परीक्षण किया गया था। परीक्षण में पुष्टि हुई कि यह मदिरा मानवीय उपभोग के लिए पूरी तरह से अनुपयुक्त है और इसका किसी भी रूप में विक्रय या भंडारण गैरकानूनी होगा।

कार्यवाही के दौरान पुलिस लाइन परिसर को पूर्ण रूप से सुरक्षित क्षेत्र घोषित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस नष्टीकरण अभियान में प्रशासनिक अफसरों, पुलिस अधिकारियों, और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मोहला-मानपुर क्षेत्र में समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे नशा न करें और ऐसे अवैध कार्यों से दूर रहें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी व्यक्ति अवैध शराब के व्यापार में संलिप्त मिलेगा, उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बुलडोजर से किया गया नष्टीकरण
जब्त की गई शराब की बोतलों को पुलिस लाइन परिसर में लाया गया, जहां प्रशासन और पुलिस की निगरानी में उन्हें खुले मैदान में फैलाया गया। इसके बाद बुलडोजर की मदद से एक-एक बोतल को रौंदा गया। इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए पूरी कार्रवाई को अधिकारियों की निगरानी में अंजाम दिया गया।

स्थानीय लोगों में संदेश
इस कार्रवाई से जिले में अवैध शराब कारोबार करने वालों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि प्रशासन किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कार्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही, यह पहल आमजन में जागरूकता फैलाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

सरकार की मंशा साफ: नशा मुक्त समाज
राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गांव-गांव में जागरूकता अभियान, पुलिस और आबकारी विभाग की त्वरित कार्रवाई, और लगातार हो रही छापेमारी इसका प्रमाण है। मोहला की यह कार्रवाई भी इसी श्रृंखला का हिस्सा है।

कानूनी सख्ती और सामाजिक जिम्मेदारी
अधिकारियों ने यह भी कहा कि सिर्फ सरकारी प्रयास ही नहीं, आम जनता की जागरूकता और सहभागिता भी अत्यंत आवश्यक है। यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी देता है, तो प्रशासन उसकी पहचान गोपनीय रखते हुए उचित कार्रवाई करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post