रायपुर। नवरात्रि और दशहरा के त्योहार को देखते हुए राजधानी रायपुर से दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे प्रशासन ने लिया है। बढ़ती भीड़ और वेटिंग टिकट की समस्या को देखते हुए यह कदम यात्रियों के लिए राहत देने वाला साबित होगा। बिलासपुर जोन से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।
रेल प्रशासन के अनुसार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच यह स्पेशल ट्रेन पांच फेरे करेगी। गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन यहां से शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात 10.25 बजे रायपुर पहुंचेगी और भाटापारा, बिलासपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 2 बजे शालीमार स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08866 शालीमार से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने से पहले से ही वेटिंग लिस्ट लंबी हो चुकी है। इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक रहेगी। इस दौरान यात्रियों की सुविधा और कंफर्म टिकट की उपलब्धता को देखते हुए रेलवे ने 18 कोच वाली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी-3 और 1 एसी-2 कोच शामिल होंगे।
रेलवे ने बताया कि 23 से 27 अगस्त तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। इसके अलावा 2 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा और 3 ट्रेनों को आधे रास्ते में रोककर वापस भेजा जाएगा। इस वजह से झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बंगाल और जम्मू जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे का दावा है कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। चौथी लाइन में से अब तक 206 किलोमीटर में से 150 किलोमीटर से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना के तहत रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन पर विद्युतीकरण का काम किया जाएगा। परियोजना पूर्ण होने के बाद इस रूट पर परिचालन शुरू होगा।
इस बीच बदलते मार्ग पर भी कुछ ट्रेनें संचालित की जाएंगी। उदाहरण के तौर पर 23 अगस्त को हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली और रायपुर होकर चलेगी। 25 अगस्त को पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़ और झारसुगुड़ा होकर चली जाएगी।
गोंदवाना और जेडी ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। 24 से 27 अगस्त तक गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। वहीं 23, 25 और 26 अगस्त को निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी। 25, 27 और 28 अगस्त को रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से ही रवाना होगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना पहले से बनाएं और स्पेशल ट्रेन की बुकिंग करवा लें। नवरात्रि और दशहरा के अवसर पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए यह कदम रेलवे की ओर से समय पर राहत देने का प्रयास है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें समय पर चलेगी और मार्ग पर कोई व्यवधान नहीं आएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान आवश्यक सावधानियां रखें और समय पर स्टेशन पहुंचें।