दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल ने रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष पहल की है। मंडल ने 9 और 10 अगस्त 2025 को दुर्ग-रायगढ़-दुर्ग के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था केवल दो दिनों के लिए होगी ताकि त्योहार पर घर आने-जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिले और सामान्य ट्रेनों में भीड़ कम हो।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी संख्या 08834 दुर्ग-रायगढ़ मेमू पैसेंजर सुबह 10:30 बजे दुर्ग से रवाना होगी और भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, देवबलोदा चरोदा, कुम्हारी, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-नैला, चांपा व खरसिया समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करते हुए शाम 6:50 बजे रायगढ़ पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 08833 रायगढ़-दुर्ग मेमू पैसेंजर शाम 7:00 बजे रायगढ़ से रवाना होकर बिलासपुर 8:55 बजे, रायपुर 11:30 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 1:15 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
इस निर्णय से त्योहार पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक विकल्प और आरामदायक सफर का मौका मिलेगा। रेलवे ने यात्रियों से समय सारणी के अनुसार स्टेशन पहुंचने और आवश्यक टिकट की अग्रिम बुकिंग करने की अपील की है।