रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उसके साथ धोखाधड़ी और शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने खुद को PWD विभाग का इंजीनियर बताकर युवती से नजदीकियां बढ़ाईं। फिर शादी का झांसा देकर उससे करीब चार लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये के जेवरात ठग लिए। मामला तब उजागर हुआ जब युवती को उसकी असलियत का पता चला और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
ऐसे हुई पहचान, फिर बढ़ी नजदीकियां
शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि जय प्रकाश बघेल नाम के युवक ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। बातचीत के दौरान उसने खुद को लोक निर्माण विभाग (PWD) में कार्यरत इंजीनियर बताया। शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत होती रही, लेकिन धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती को जय प्रकाश पर पूरा भरोसा हो गया।
पैसे और गहनों की मांग
युवती के अनुसार, जय प्रकाश ने अपनी निजी परेशानियां बताकर उससे आर्थिक मदद की मांग की। उसने कहा कि वह जल्द ही उसे अपने परिवार से मिलवाकर शादी करेगा। इसी भरोसे में युवती ने 25 जुलाई से 17 सितंबर 2024 के बीच फोन पे के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में कुल 3 लाख 57 हजार रुपये उसे दे दिए। इसके अलावा, आरोपी ने युवती से एक लाख रुपये के जेवर भी लिए, जिसमें सोने की चेन, लॉकेट और कान की बाली शामिल हैं। उसने वादा किया कि जल्द ही ये गहने लौटा देगा, लेकिन बाद में बहाने बनाने लगा।
शादी का वादा और फ्लैट में ले जाकर किया गलत काम
पीड़िता ने बताया कि 17 अगस्त 2024 को आरोपी उसे भाटागांव स्थित अपने फ्लैट में लेकर गया। वहां उसने शादी का वादा कर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती को तब तक भरोसा था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन जब जय प्रकाश ने बार-बार बात को टालना शुरू किया, तो उसे शक हुआ। कुछ ही समय बाद युवती को पता चला कि जय प्रकाश ने जो कुछ भी बताया था, वह सब झूठ था।
आरोपी पहले से जेल में बंद
युवती ने 2 जुलाई 2025 को पुरानी बस्ती थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि जय प्रकाश बघेल पहले से ही राजनांदगांव के डोंगरगढ़ थाने में धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में बंद है। इसके बाद रायपुर पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ शुरू की।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने और किन-किन लोगों के साथ इस तरह की ठगी की है। साथ ही, आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि उसे कठोर सजा दिलाई जा सके।
यह मामला सोशल मीडिया के ज़रिए बढ़ती धोखाधड़ी और विश्वासघात का एक और उदाहरण है। यह घटना महिलाओं को सचेत करती है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते समय सतर्क रहें और जल्दबाजी में किसी पर भरोसा न करें।