भिलाई में 12 घंटे के भीतर दो जगह आगजनी, फर्नीचर दुकान और मकान में लगी आग
एक जगह अगरबत्ती बनी वजह, दूसरी का कारण अब भी रहस्य
भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में 12 घंटे के भीतर आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिससे हड़कंप मच गया। पहली घटना 12 मार्च की देर रात पावर हाउस चौक के पास हुई, जहां अली फर्नीचर नामक दुकान में अचानक आग भड़क उठी। देर रात दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत छावनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेने के बाद तुरंत दुर्ग अग्निशमन विभाग को बुलाया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दमकल की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस इसे शॉर्ट सर्किट मानकर जांच कर रही है।
दूसरी घटना सुबह 9 बजे कैंप-2 के शारदापारा क्षेत्र में हुई, जहां एक मकान में आग लग गई। इस बार छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल की टीम ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जांच में सामने आया कि मकान में लगी आग अगरबत्ती से फैली थी, लेकिन इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

