गरीबी ने धकेला दलदल में, बिहार से वापस लाई जाएंगी दुर्ग की बेटियां आर्थिक तंगी के कारण देह व्यापार में फंसी दुर्ग की युवतियों को आज बिहार से वापस लाने की तैयारी में पुलिस जुटी है। इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है, ताकि उन्हें सुरक्षित घर लाया जा सके।

गरीबी ने धकेला दलदल में, बिहार से वापस लाई जाएंगी दुर्ग की बेटियां

आर्थिक तंगी के कारण देह व्यापार में फंसी दुर्ग की युवतियों को आज बिहार से वापस लाने की तैयारी में पुलिस जुटी है। इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है, ताकि उन्हें सुरक्षित घर लाया जा सके।

दुर्ग की तीन युवतियां, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं, गरीबी के कारण देह व्यापार के दलदल में धकेल दी गई थीं। उन्हें ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने का झांसा देकर बिहार ले जाया गया, जहां उन्हें जबरन इस धंधे में धकेल दिया गया।


बिहार पुलिस ने सासाराम के बिक्रमगंज स्थित नटवार बाजार में छापेमारी कर 41 से अधिक लड़कियों को मुक्त कराया, जिनमें 20 नाबालिग भी थीं। इनमें दुर्ग जिले की तीन लड़कियां भी शामिल हैं, जिनका घर अंजोरा चौकी और रानीतराई थाना क्षेत्र में है।

छुटाई गईं लड़कियों में से दो के पिता का निधन हो चुका है, और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उनके घर महज 60-80 वर्गफीट के छोटे कमरे हैं, जिनमें 4-5 लोग किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं। इसी आर्थिक मजबूरी ने उन्हें बिहार पहुंचाया, जहां उनका शोषण किया गया।

आब पुलिस और उनके परिवारजन उन्हें वापस लाने के लिए बिहार पहुंच चुके हैं। तीनों लड़कियों को आज देर रात या कल सुबह तक दुर्ग लाया जाएगा, जहां उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post