डोंगरगढ़: चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर, अत्याधुनिक रोप-वे से भक्तों को मिलेगा सुगम दर्शन

 डोंगरगढ़: चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर, अत्याधुनिक रोप-वे से भक्तों को मिलेगा सुगम दर्शन

डोंगरगढ़ में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का पर्व भव्य रूप से 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा। बम्लेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार अत्याधुनिक उच्च तकनीक रोप-वे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे भक्तों को सुगम और आरामदायक दर्शन का अनुभव मिलेगा।


ज्योति स्थापना और हवन का शुभारंभ

30 मार्च को घटस्थापना के साथ नवरात्रि का शुभारंभ होगा। इसी दिन ज्योति स्थापना नीचे मंदिर और शीतला मंदिर में रात्रि 8:30 बजे, जबकि ऊपर मंदिर में रात्रि 7:30 बजे होगी।

4 अप्रैल (सप्तमी) की रात विशेष कालरात्रि अभिषेक किया जाएगा, जिसमें मध्यरात्रि 11:00 से 12:30 बजे के बीच विशेष अनुष्ठान होंगे।

5 अप्रैल (अष्टमी) को हवन का आयोजन किया जाएगा, जो ऊपर मंदिर में सुबह 8 बजे और नीचे एवं शीतला मंदिर में रात्रि 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।

6 अप्रैल (रामनवमी) को ज्योति विसर्जन सुबह 4 बजे ऊपर मंदिर में तथा रात्रि 8 बजे नीचे मंदिर व शीतला माता मंदिर में संपन्न होगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था

नवरात्रि के दौरान मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। हाल ही में जिलाधीश संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी अधिकारियों को सुव्यवस्थित दर्शन, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए गए।

धार्मिक अनुष्ठान और भव्य आयोजन

श्रद्धालु भक्तजनों की सुख-समृद्धि के लिए दुर्गा सप्तशती पाठ, शतचंडी हवन एवं विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न कराए जाएंगे। इस दौरान भक्तजन माँ बम्लेश्वरी के चरणों में अपनी आस्था अर्पित करेंगे और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।

डोंगरगढ़ का यह पावन नवरात्रि उत्सव भक्तों के लिए एक दिव्य और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा!


Post a Comment

Previous Post Next Post