छत्तीसगढ़ की होली: जब नेतागण बने मस्ती के रंगीले सितारे
छत्तीसगढ़ में इस बार की होली नेताओं के रंग-बिरंगे किस्सों से सराबोर रही। कोई बचपन की शरारतें याद करता दिखा तो कोई रंग और गीतों में डूबा नजर आया।
"हम तो शुरू से ही बदमाश थे!"नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने होली की यादों को ताजा करते हुए हंसते हुए कहा, "हम तो बचपन से ही शरारती थे। बड़ी सी टंकी में पानी भरकर दोस्तों को उसमें डुबकी लगवाकर होली मनाते थे!" उनकी बात सुनकर आसपास मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।
मालपुआ का जश्न!मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि "होली मेरे लिए बेहद खास त्योहार है। हर साल मैं खुद किचन में जाकर मालपुआ और गुजिया बनाती हूं, जो मेरे मेहमानों के लिए मेरी खास पेशकश होती है!"
विधानसभा में धमाल!
छत्तीसगढ़ विधानसभा की होली में भी इस बार जबरदस्त मस्ती देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और मुख्यमंत्री विष्णु देव एक साथ ठुमके लगाते नजर आए, और इन्हें डांस करवाने का जिम्मा संभाल रखा था डॉक्टर रमन सिंह ने!
वहीं, विधायक अजय चंद्राकर बोले, "मैं पहले भी होली में मस्ती करता था और आज भी करता हूं!" उन्होंने कभी मुख्यमंत्री साय के पास जाकर डांस किया, तो कभी रामविचार नेताम को ठुमकते हुए गुजिया खिला दी।
हंसी के ठहाके और मजाकिया तंजकव सुरेंद्र दुबे ने भी अपने चुटीले अंदाज में नेताओं पर हंसी के रंग बरसाए। आरंग के विधायक गुरु खुशवंत के लंबे बालों पर मजाक करते हुए कहा, "आपकी घनी लंबी जुल्फों का राज क्या है? जल्दी ही साउथ की फिल्मों में हीरो बनते दिखेंगे!"
मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए बोले, "साफ-सुथरे और सीधे दिखते हैं, लेकिन असल में डॉन हैं!" वहीं, विधायक पुरंदर मिश्रा पर कहा, "वाह रे पुरंदर, जितना बाहर उतना अंदर! यही खासियत उन्हें झकास बनाती है!"इस मजेदार और रंगीन होली ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को एक मंच पर ला दिया, जहां सियासत के रंग धुलकर सिर्फ उल्लास और भाईचारे के रंग बचे।
