सड़क हादसे में बीजेपी नेत्री की बेटी समेत तीन युवक गंभीर, वेंटिलेटर पर रिचा कौशिक
भिलाई। होली के दिन हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी रिचा कौशिक (23) समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में इलाज जारी है, जहां रिचा कौशिक को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
परिवार और अस्पताल से मिली जानकारी परिजनों और मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, रिचा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
इस दर्दनाक हादसे से परिवार और जानने वालों में चिंता का माहौल है। लोग रिचा और अन्य घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
Tags
हादसा
