बड़ा रेल हादसा टला: रायपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी, यात्री हुए परेशान
रायपुर: राजधानी रायपुर से सटे उरकुरा आरएसडी मेन लाइन पर बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दोपहर 3:23 बजे एक मालगाड़ी के दो खाली वैगन अचानक पटरी से उतर गए, जिससे ट्रेनों की आवाजाही करीब एक घंटे तक बाधित रही। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
घटना के तुरंत बाद हरकत में आया रेलवे प्रशासन
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। एडीआरएम बजरंग अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य करने में जुट गए। घटना के बाद बिलासपुर सेक्शन की कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोका गया, लेकिन रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4:30 बजे मिडिल लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया।
जांच जारी, हादसे की वजह तलाशने में जुटे अधिकारी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, रेलवे ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
उरकुरा सेक्शन पहले भी रहा है सुर्खियों में गौरतलब है कि उरकुरा सेक्शन पहले भी रेल हादसों को लेकर चर्चा में रहा है। करीब आठ महीने पहले यहां एक बड़ा हादसा हुआ था, जब पटरी के किनारे लापरवाही से छोड़ा गया एक बिजली का पोल शालीमार एक्सप्रेस के एसी कोच पर गिर गया था। इस घटना में कई यात्री घायल हो गए थे और जांच में बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही सामने आई थी।
रेलवे ने यात्रियों को किया आश्वस्त
हालिया हादसे के बावजूद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। अधिकारी ट्रैक की नियमित जांच और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने पर काम कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
