**नाबालिग चोर ने खाली मकान में बोला धावा: दुर्ग में कीमती जेवरात और मोबाइल पर किया हाथ साफ, पुलिस ने दबोचा**

**नाबालिग चोर ने खाली मकान में बोला धावा: दुर्ग में कीमती जेवरात और मोबाइल पर किया हाथ साफ, पुलिस ने दबोचा**

दुर्ग जिले के पुरैना इलाके में एक नाबालिग ने सुनसान मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की शिनाख्त की और उसे हिरासत में लिया। नाबालिग को अब दुर्ग के बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। यह मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मछली मार्केट, पुरैना में एक खाली मकान में चोरी की सूचना मिली थी। पीड़ित ने बताया कि वह 17 अप्रैल 2024 को अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव गया था। 20 अप्रैल को पड़ोसी वेंकट रमन ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और चोरी हुई है।

पड़ोसी की सूचना पर पीड़ित ने अपने रिश्तेदार उमाशंकर को फोन किया। उमाशंकर ने मौके पर जाकर देखा कि ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद 22 अप्रैल को पीड़ित ई. अपन्ना गांव से लौटा और भिलाई तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

**सीसीटीवी से खुला राज, नाबालिग गिरफ्तार**

पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध लड़का दिखाई दिया। इस आधार पर पुलिस ने नाबालिग चोर को धर दबोचा।

**चोरी का सामान बरामद**

पुलिस ने नाबालिग के कब्जे से चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। सभी सामान को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान कोर्ट के आदेश पर पीड़ित को लौटाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post