भिलाई में बड़ा हादसा टला: सुपेला अंडर ब्रिज में ऑयल टैंकर पलटा, फायर ब्रिगेड ने फोम स्प्रे कर टाली अनहोनी
भिलाई के सुपेला अंडर ब्रिज में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ऑयल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर ब्रिज के बीचो-बीच पलट गया, जिससे ब्रिज के अंदर गैस बनने लगी और संभावित विस्फोट का खतरा बढ़ गया। तुरंत हरकत में आई फायर ब्रिगेड टीम ने फोम स्प्रे कर स्थिति को नियंत्रित किया और किसी भी बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार-बुधवार रात करीब 12:15 बजे टैंकर (CG04 JD 3956) सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। घड़ी चौक के पास टर्न लेते समय उसकी गति कम नहीं हुई, जिससे अंडर ब्रिज के अंदर एक तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और टैंकर ग्रिल तोड़ते हुए पलट गया। टैंकर में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील ऑयल भरा हुआ था, जिससे हादसे के तुरंत बाद गैस बनने लगी और रिसाव शुरू हो गया।
फायर ब्रिगेड ने किया कमाल
जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ब्रिज से यातायात को बंद कर दिया। इसके बाद दुर्ग अग्निशमन और आपातकालीन सेवा को सूचित किया गया। दमकल कर्मियों ने पहले टैंकर को पानी से ठंडा किया, फिर फोम का छिड़काव कर गैस के प्रभाव को कम किया और तेल के रिसाव को रोका।
बड़ी दुर्घटना होने से बची
फायर ब्रिगेड विभाग के अनुसार, यदि लीकेज पर तुरंत नियंत्रण नहीं पाया जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस ने भी तत्काल ट्रैफिक डायवर्ट कर स्थिति को संभाला। घटना के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
यातायात प्रभावित, टैंकर हटाने का कार्य जारी
घटना के बाद से अंडर ब्रिज का एक हिस्सा बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। टैंकर को हटाने का काम जारी है, लेकिन इस दौरान एक साइड से धीरे-धीरे गाड़ियों की आवाजाही जारी रखी गई है। निगम और पुलिस की टीम मिलकर जल्द से जल्द टैंकर हटाने में जुटी हुई है।
यह हादसा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों की ओर इशारा करता है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

