रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। आज, मंगलवार को दोपहर 3 बजे, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे औपचारिक रूप से जारी करेंगे।
इस वर्ष करीब 5.71 लाख छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं दी हैं। परीक्षा परिणाम CGBSE की आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां छात्र रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज कर अपने अंक देख सकेंगे।
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि मेरिट लिस्ट के साथ-साथ टॉपर्स को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही परिणाम जारी होने के तुरंत बाद विद्यार्थियों को अंकसूचियों का वितरण संबंधित विद्यालयों के माध्यम से किया जाएगा।
विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।