बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – 23 मई 2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में सड़कों पर बेलगाम रफ्तार और स्टंटबाजी का खौफनाक खेल एक बार फिर सुर्खियों में है। सरकंडा थाना क्षेत्र से सामने आए ताजा वीडियो में युवकों को चलती कार की खिड़कियों से बाहर लटकते हुए खतरनाक स्टंट करते देखा गया, जिसने आम जनता के साथ पुलिस महकमे को भी सकते में डाल दिया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
खतरनाक स्टंट का वायरल वीडियो
गुरुवार शाम लगभग 5 बजे का यह मामला बताया जा रहा है, जिसमें तीन युवक एक चलती कार में खिड़की से बाहर झूलते हुए सड़कों पर तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे थे। पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हंगामा कर रहे हैं। राहगीर और अन्य वाहन चालक इस करतूत को देखकर घबरा गए।
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस वीडियो के वायरल होते ही आम जनता ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। एक ओर ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह चालान काटने में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों पर इस तरह की खुलेआम स्टंटबाजी चिंता का विषय बन गई है। सवाल यह है कि क्या ट्रैफिक पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही है?
हिस्ट्रीशीटर की स्टंट रील्स बनी गिरफ्तारी की वजह
इस बीच सरकंडा थाना पुलिस ने एक अन्य वायरल वीडियो के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस वीडियो में हिस्ट्रीशीटर रितेश उर्फ लुटू पांडेय अपने दो साथियों बालमुकुंद यादव और विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व के साथ कार में स्टंट करते नजर आ रहा था। खास बात यह है कि इस वीडियो में रितेश खुद को 'डॉन' बताते हुए फिल्मी डायलॉग “11 मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है” का इस्तेमाल करता है।
जानकारी मिलते ही सरकंडा टीआई निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को समझाने का प्रयास किया गया। परंतु लुटू पांडेय ने पुलिस से बहस करना शुरू कर दिया और इंस्टाग्राम रील्स बनाना अपराध नहीं बताकर अपनी हरकत को जायज ठहराने लगा। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
नया ट्रेंड या अपराध का नया तरीका?
बिलासपुर में हाल के महीनों में स्टंटबाजी के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स के पीछे युवाओं में खतरनाक स्टंट करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। यह न केवल खुद के लिए बल्कि अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी खतरा बनती जा रही है।
पुलिस की सख्ती की जरूरत
बिलासपुर पुलिस के सामने अब चुनौती है कि ऐसे ट्रेंड को समय रहते काबू में किया जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि सख्त कार्रवाई, जनजागरूकता और सोशल मीडिया निगरानी के जरिए ही इस तरह के स्टंट कल्चर पर अंकुश लगाया जा सकता है। साथ ही, स्टंट वीडियो पोस्ट करने वाले युवाओं की प्रोफाइल को ट्रैक कर उन्हें कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाना जरूरी है।