"रायपुर में चरित्र पर शक को लेकर पति ने की हैवानियत: डंडे से सिर फोड़ा, पत्नी लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंची"


 

रायपुर।

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति ने चरित्र पर शक करते हुए अपनी ही पत्नी पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना 16 मई की सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, अभनपुर निवासी टीकमचंद चतुर्वेदी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी। गुरुवार सुबह एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद टीकमचंद ने आपा खोते हुए डंडे से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले के बाद महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। पड़ोसियों की मदद से महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस घटना की जानकारी महिला के पिता जगदीश सोनवानी ने पुलिस को दी। जगदीश ने थाने में दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब 15 साल पहले टीकमचंद से हुई थी और दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है। उन्होंने कहा कि टीकमचंद लंबे समय से बेटी पर शक करता था और मानसिक शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी पति टीकमचंद चतुर्वेदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, 506 और 307 (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरेलू हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। घायल महिला की हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post