कोरबा, छत्तीसगढ़ — रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कोरबा रेलवे स्टेशन में एक विशेष जांच अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और रेलवे परिसरों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से चलाया गया। जांच के दौरान स्टेशन परिसर, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, पार्सल ऑफिस और मालगाड़ियों की सघन तलाशी ली गई।
अभियान की शुरुआत और उद्देश्य
आरपीएफ द्वारा चलाए गए इस विशेष जांच अभियान की शुरुआत सोमवार सुबह की गई, जो देर शाम तक चला। कोरबा रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई थी। यह विशेष अभियान रेलवे बोर्ड और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के निर्देशानुसार पूरे मंडल में एक साथ चलाया गया, जिसका मकसद रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखना है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आर.एस. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, “इस प्रकार के विशेष अभियानों का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और रेलवे परिसरों को अपराध मुक्त बनाना है। हमने स्टेशन परिसर के प्रत्येक कोने, वेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय और मालगोदाम की गहन जांच की है।”
संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ
अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, फुट ओवर ब्रिज और स्टेशन के बाहर के क्षेत्रों में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनसे पूछताछ की गई। कुछ यात्रियों से उनके पहचान पत्र दिखाने को कहा गया, जिससे उनकी पहचान सत्यापित की जा सके। जिन लोगों के पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं थे, उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया, जबकि कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।
आरपीएफ के जवानों ने विशेष रूप से उन लोगों पर नजर रखी जो स्टेशन परिसर में बिना किसी कारण के घूमते पाए गए। ऐसे 17 लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया, जिनमें से 3 को संदेहास्पद मानते हुए थाने लाकर आगे की जांच की जा रही है।
पार्सल और मालगाड़ियों की गहन जांच
अभियान के दौरान आरपीएफ ने पार्सल कार्यालय और मालगाड़ियों में लदे सामान की भी जांच की। यह सुनिश्चित किया गया कि पार्सल या मालवाहन में कोई अवैध सामग्री जैसे नशीले पदार्थ, हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं तो नहीं भेजी जा रही हैं। पार्सल में भेजे जा रहे कुल 32 बक्सों की स्कैनिंग और मैन्युअल जांच की गई।
मालगाड़ी की बोगियों की तलाशी के दौरान भी किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई, लेकिन एक बोगी में अवैध रूप से लदी प्लास्टिक सामग्री मिलने पर उसे जब्त कर लिया गया है और संबंधित एजेंसी को सूचना दी गई है।
यात्रियों में बढ़ा विश्वास
इस विशेष जांच अभियान से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। यात्रियों ने आरपीएफ की तत्परता और सक्रियता की सराहना की। एक यात्री ने बताया, “हम अक्सर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और अगर स्टेशन पर ऐसी सघन जांच होती रहे तो हम खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं।”
भविष्य में और कड़े अभियान की तैयारी
आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तरह के औचक निरीक्षण और सघन जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी पहचान पत्र साथ लेकर यात्रा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ या स्टेशन प्रशासन को दें।