SECL खदान में डंपर दुर्घटना, ड्राइवर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती


 

कोरबा, 22 मई 2025

बुधवार देर रात कोरबा जिले के एसईसीएल (SECL) अंतर्गत मानिकपुर खदान में एक बार फिर बड़ी दुर्घटना सामने आई है। रात करीब 12 बजे एक भारी-भरकम होल पैक डंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे में वाहन का पिछला हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया और चालक त्रिभुवन राज गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर बहुत तेज गति से चल रहा था। इसी दौरान उसका ज्वाइंट होल पैक टूट गया, जिससे पीछे के दो भारी पहिए अलग होकर बेलगाम घूमते हुए दूर जा गिरे। गनीमत रही कि चालक त्रिभुवन राज समय रहते वाहन से बाहर निकलने में सफल रहे। उन्हें आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
मानिकपुर खदान में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी खदान क्षेत्र में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई श्रमिकों की जान जा चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि बार-बार हो रही इन घटनाओं का मुख्य कारण उपकरणों का नियमित मेंटेनेंस न होना और सुरक्षा मानकों की अनदेखी है।

SECL प्रशासन की तत्परता पर सवाल
घटना की सूचना मिलते ही SECL के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, स्थानीय मजदूरों और कर्मचारियों का आरोप है कि सुरक्षा के नाम पर खदान में केवल औपचारिकताएं निभाई जाती हैं। श्रमिक संघ के नेताओं ने इस घटना को गंभीर बताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा जरूरी
इस हादसे ने खदान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे भारी वाहनों की तकनीकी जांच समय-समय पर जरूरी होती है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो भविष्य में इससे भी भयावह दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल SECL प्रबंधन की ओर से कोई औपचारिक प्रेस विज्ञप्ति नहीं जारी की गई है। घायल चालक त्रिभुवन राज का इलाज जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post