जांजगीर से लापता मासूम का शव कोरबा में कार से बरामद, इलाके में फैला मातम और गुस्सा


 

6 साल की बच्ची को टक्कर मारकर आरोपी बना राक्षसी चालक, इलाज के बहाने कार में घुमाता रहा शव

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से लापता हुई 6 साल की मासूम बच्ची का शव कोरबा जिले में एक कार से बरामद हुआ है। दिल दहला देने वाली यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। मासूम पूनम पटेल 12 जून की शाम बलौदा थाना क्षेत्र के बछौद मार्ग पर घर के पास खेल रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक बच्ची को इलाज के बहाने उठाकर कार में बैठा ले गया और फिर उसे लेकर भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने हर जगह बच्ची को खोजा। चश्मदीद बच्चों ने बताया कि उसे एक कार वाला हॉस्पिटल ले जाने की बात कहकर ले गया है। परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां बच्ची नहीं मिली। आखिरकार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पूरे इलाके में नाकेबंदी करवाई। भिलाई बाजार के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद कार को रोका गया। कार चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। पीछा कर कार को रोका गया और तलाशी लेने पर उसमें बच्ची का शव मिला, जो पिछली सीट पर चादर में लिपटा हुआ था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बच्ची को अस्पताल ले जाने की सोच रहा था, लेकिन जब बच्ची ने कोई हरकत नहीं की तो डर गया। उसने पूरी रात शव को कार में AC चलाकर घुमाया और किसी को कुछ बताए बिना इधर-उधर भटकता रहा।

मामला कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने कार की जांच की है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर चुकी है। मासूम की दर्दनाक मौत ने लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना के बाद डरकर लाश छिपाने का लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post