कोरबा, 21 जून — छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा करतला थाना क्षेत्र के सकदुक्ला इलाके में उस समय हुआ, जब तीनों रिश्तेदार एक कार्यक्रम से लौट रहे थे और उनकी तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने आए मवेशी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक सवार दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई या बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान रामायण सिंह राठिया (43), सादराम राठिया (48) और सुख सिंह राठिया (40) के रूप में हुई है। तीनों दादर बस्ती के निवासी थे और आपस में नजदीकी रिश्तेदार थे। घटना के वक्त वे कोटमेर रामपुर में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित बकरा भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सकदुक्ला क्षेत्र में सड़क पर अचानक मवेशी के आने से उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधे जानवर से जा भिड़ी। टक्कर के बाद तीनों हवा में उछलकर लगभग 10 फीट दूर जा गिरे। सादराम और रामायण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुख सिंह को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दो मृतकों का पोस्टमार्टम करतला में किया गया, जबकि एक का कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों के शवों को उनके गांव दादर लाया जाएगा, जहां एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सड़क पर अचानक आए मवेशी को लेकर स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क किया गया है।
हादसे के बाद दादर बस्ती में मातम पसरा हुआ है। तीनों मृतक मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। गांववाले और परिजन इस अप्रत्याशित हादसे से गहरे सदमे में हैं।
यह हादसा एक बार फिर से ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में सड़कों पर मवेशियों की अनियंत्रित आवाजाही को लेकर चिंता बढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर जानवरों की मौजूदगी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासद घटनाओं से बचा जा सके।