बिलासपुर ज़िले के कोटा थाना क्षेत्र में चरित्र शंका को लेकर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम छतौना रगरापारा निवासी 40 वर्षीय पंचराम सौता ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी ने वारदात को अंजाम जंगल में दिया, जहां वह पत्नी को बहाने से ले गया था।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात पंचराम ने अपनी पत्नी रात बाई सौता को घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में बुलाया। वहां पहुंचते ही वह उस पर चरित्र को लेकर सवाल उठाने लगा और फिर डंडे से हमला कर दिया। जब पत्नी नीचे गिर गई, तो उसने पत्थरों और ईंट से बेरहमी से वार करते हुए उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी लाश वहीं छोड़कर जंगल में भाग निकला।
घटना की सूचना मृतका की बड़ी बहन दश्मत बाई ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर बेलगहना चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी की तलाश शुरू हुई। पुलिस को संदेह था कि आरोपी जंगल की ओर भागा है। इसके बाद ससुर और साढ़ू की मदद से पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया।
करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में, पत्थरों के बीच छिपा बैठा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह लंबे समय से पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और उसी शक में हत्या कर दी। ग्रामीणों ने भी बताया कि वह पहले भी पत्नी के साथ मारपीट करता था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।