धमतरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर चौक के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने रिक्शा सवार कबाड़ खरीदने वाले व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि रिक्शा समेत व्यक्ति करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटते चले गए। इस दुर्घटना में रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कबाड़ खरीदने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। साल्हेवार पारा वार्ड निवासी 39 वर्षीय संतोष बघेल रोज की तरह रिक्शे में कबाड़ खरीदने निकले थे। उन्होंने सोरिद और जोधापुर इलाके से कबाड़ इकट्ठा किया और फिर हाईवे की ओर बढ़ रहे थे, तभी बॉम्बे गैरेज के पास जगदलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप (CG 09 JJ 5673) ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद आरोपी चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
घायल संतोष बघेल को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें गहरी चोटें आई हैं, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। हादसे से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।