रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से सक्रिय चोरी के गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन नाबालिग हैं। ये वही आरोपी हैं, जो अप्रैल महीने से पुलिस की निगरानी में थे, लेकिन कोई ठोस सबूत न मिलने के कारण पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी थी। जून में दो बड़ी वारदातों के बाद पुलिस ने सघन जांच शुरू की और आखिरकार आरोपियों को धर दबोचा।
सीए के घर में सेंधमारी
पहली वारदात 19 जून को शंकर नगर सेक्टर-03 में रहने वाले सीए हर्ष शर्मा के घर में हुई। हर्ष शर्मा अपने परिवार के साथ चंपारण गए हुए थे। जब वे अगले दिन लौटे तो देखा कि घर के बाहर का चैनल गेट मुड़ा हुआ था और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और दो लैपटॉप, एक कैमरा समेत कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब थे।
डॉक्टर के क्लिनिक में दो बार चोरी
दूसरी वारदात वीआईपी स्टेट शंकर नगर में रहने वाली फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुजाता सिंधी के क्लिनिक में हुई। पहलाजानी नर्सिंग होम के पास स्थित उनके क्लिनिक में 19 और 20 जून की दरमियानी रात चोरों ने सेंध लगाई। इससे पहले अप्रैल में भी उनके क्लिनिक से करीब 50 हजार रुपये नगद की चोरी हुई थी। उस वक्त भी पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला था।
CCTV फुटेज ने खोला राज
पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने घटनास्थलों के आसपास के CCTV कैमरों की जांच की। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस को विवेक दुबे नामक युवक पर संदेह हुआ। लोधीपारा निवासी विवेक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने सारी वारदातें कबूल कर लीं। विवेक ने बताया कि उसने अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर इन चोरियों को अंजाम दिया था।
लाखों का माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, एक कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत करीब 2 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त किया है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस की अपील
खम्हारडीह थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में CCTV कैमरे जरूर लगवाएं और बाहर जाते समय दरवाजों को अच्छी तरह बंद करें। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।