राजनांदगांव जिले के मोहड़ नदी में अवैध रेत खनन को लेकर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भोपाल से की गई है। पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र नारौलिया, अमन सिंह परिहार और अभय सिंह तोमर शामिल हैं। अभय सिंह के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
यह मामला तब सामने आया जब जेसीबी चालक द्वारा रैम्प बनाए जाने के विरोध में ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान कार में सवार 7-8 लोगों ने गांववालों से मारपीट की और फायरिंग कर दी थी। घटना के बाद से पुलिस मामले में लगातार दबिश दे रही थी।
SP मोहित गर्ग के निर्देशन में पुलिस ने नागपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में दबिश दी। इससे पहले मामले में जेसीबी चालक भगवती निषाद समेत संजय रजक, अभिनव तिवारी और अतुल सिंह तोमर को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभिनव तिवारी की निशानदेही पर घटना में उपयोग की गई एमजी हेक्टर कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 109(2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2), आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और माइनिंग एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
फिलहाल पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि मामले से जुड़े अन्य सबूत जुटाए जा सकें। इसके साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें गठित कर कार्रवाई जारी है।