भिलाई नगर, 31 जुलाई 2025 – थाना सुपेला क्षेत्र में लोन दिलवाने के नाम पर घरेलू महिलाओं से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता पूर्णिमा चौहान की शिकायत पर पुलिस ने नेमा गोस्वामी, ईश्वरी गोस्वामी, योगिता गोस्वामी और भरत गोस्वामी के खिलाफ अपराध क्रमांक 853/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ईश्वरी गोस्वामी (उम्र 64 वर्ष, निवासी रेश्ने आवास, नेहरू नगर, हाल निवासी मंगल बाजार रायपुर) को रायपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उन्होंने दो माह पहले रेश्ने आवास की कम पढ़ी-लिखी घरेलू महिलाओं से स्माल बैंक फाइनेंस के माध्यम से लोन दिलवाया और उन्हें बहला-फुसलाकर 15 लाख रुपये की नगद राशि हड़प ली।
ईश्वरी गोस्वामी के खिलाफ थाना सुपेला में दो अलग-अलग अपराध क्रमांक 880/25 और 881/25 के तहत धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि पूरनलाल साहू, प्र.आर. सुबोध पांडे, रामनारायण यदु, आरक्षक धर्मेन्द्र सूर्यवंशी और गंभीर जाट की अहम भूमिका रही।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।