होटल में युवक से मारपीट, अवैध ऑनलाइन गेम लेनदेन में भी शामिल थे आरोपी


 

भिलाई, 31 जुलाई 2025: होटल अमित पार्क में 18 मई 2025 को बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों पर कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में आयुष नामक युवक को लकड़ी के डंडे से गंभीर चोटें आईं। घटना की शिकायत पर सुपेला थाना में मामला दर्ज किया गया।

विवेचना में सामने आया कि आरोपी प्रखर चन्द्राकर, प्रियम शरण, पुल्कित चंद्राकर और करण सिंह ने मिलकर मारपीट की थी। आरोपी प्रखर ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने लकड़ी के डंडे से हमला किया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। साथ ही उसके मोबाइल की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वह और पुल्कित चंद्राकर म्युल बैंक खातों को किराए पर लेकर ऑनलाइन गेम्स के जरिए अवैध लेन-देन में शामिल थे।

इस आधार पर थाना सुपेला में अलग मामला दर्ज किया गया है। पुल्कित और करण ने बाद में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि प्रियम शरण को 15 जून को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस पूरे मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि राजेश तिवारी, संतोष मिश्रा, दुर्गेश राजपूत और युर्याप्रताप सिंह की विशेष भूमिका रही।

आरोपी:
पुल्कित चन्द्राकर (25 वर्ष), निवासी मरौदा, थाना नेवई, जिला दुर्ग।

Post a Comment

Previous Post Next Post