ऑटो ड्राइवरों ने की जेब काट, पुलिस ने 10,200 रुपये समेत आरोपी पकड़े


 

भिलाई नगर, 31 जुलाई 2025: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में ऑटो में सफर कर रहे एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी और चोरी का मामला सामने आया है। प्रार्थी संतोष तिवारी, निवासी केम्प-2 छावनी, ने 05 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 30 जून को अपने बेटे के साथ ऑटो (क्रमांक CG 07 BB 9081) में सुपेला से घर लौट रहे थे। चंद्रा मौर्या टॉकीज के पास ऑटो चालक ने बुकिंग का बहाना बनाकर उन्हें नीचे उतार दिया और इस दौरान उनकी जेब से ₹10,200 नगद चोरी कर फरार हो गया।

सुपेला पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 780/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच प्रारंभ की। संदेह के आधार पर मोहम्मद अल्ताफ उर्फ राजू और इमरान से पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में अदालत में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव और उनकी टीम – सउनि पूरनलाल साहू, प्र.आर. सुबोध पाण्डे, रामनारायण यदु, आरक्षक धर्मेन्द्र सूर्यवंशी व गंभीर जाट – की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आरोपियों के नाम:

  1. मोहम्मद अल्ताफ उर्फ राजू कुरैशी (24), निवासी बॉम्बे आवास, नेहरू नगर, भिलाई

  2. इमरान (24), निवासी निजामी चौक, फरीदनगर, सुपेला

Post a Comment

Previous Post Next Post