भिलाई नगर, 31 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित भिलाई नगर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के साथ जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता प्रीतम कौर, उम्र 50 वर्ष, निवासी कैम्प-1 छावनी, ने 15 जुलाई 2025 को थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा के साथ कुछ आरोपियों ने मिलकर साजिशन जानलेवा हमला किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुभदीप सिंह को बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाया गया था। वहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों – छोटा भांचा उर्फ राकेश, केश भुरू और उनके अन्य साथियों ने मिलकर उसे घेर लिया और बेसबॉल बैट, डंडा तथा लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया गया है। शुभदीप सिंह को गंभीर चोटें आईं और घटना के बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रीतम कौर की रिपोर्ट पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 220/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (आपराधिक षड्यंत्र में सहयोग), धारा 61(2) और 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों – हेमंत कुमार ठाकुर, राकेश साहू (32 वर्ष), केश कुमार साहू (28 वर्ष), मयंक कोसले (24 वर्ष), एवं प्रदीप कश्यप (23 वर्ष), सभी निवासी कैम्प-1 छावनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हमला पूर्व नियोजित होना स्वीकार किया है। उनके अनुसार, शुभदीप सिंह के साथ पहले से कुछ व्यक्तिगत विवाद चल रहे थे, जिसे लेकर उन्होंने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत शुभदीप को एकांत स्थान पर बुलाकर हिंसक तरीके से हमला किया गया।
इस मामले में एक अन्य आरोपी, सतीश भारती (23 वर्ष) घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने और खोजबीन के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सतीश भारती को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे भी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से आरोपियों के पास से हमला करने में प्रयुक्त बेसबॉल बैट, डंडा और लोहे की रॉड भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच में शामिल की गई है, जिससे यह प्रमाणित होता है कि हमला सुनियोजित था।
इस पूरी कार्यवाही में वैशाली नगर थाना की पुलिस टीम की तत्परता और सतर्कता की सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की विवेचना को शीघ्र पूरा कर आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में मजबूत चालान प्रस्तुत किया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है और कहा है कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण बनाती हैं। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की पुरानी रंजिश या विवाद को आपसी समझदारी से सुलझाया जाए और कानून अपने हाथ में न लें। यदि किसी को खतरे की आशंका हो तो तुरंत नजदीकी थाने में सूचना दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
घायल युवक शुभदीप सिंह का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है और अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।