बिलासपुर रेलवे जोन में बड़ा बदलाव: हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को झेलनी होगी भारी परेशानी इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार के तहत कई ट्रेनों के रूट बदले गए, कई पूर्णत: रद्द


 

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) अंतर्गत बिलासपुर रेल मंडल में एक बड़ी परियोजना के चलते हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को आगामी दिनों में भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने 23 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक इस व्यस्त रूट की कुल 26 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, जबकि कई गाड़ियों को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस अवधि के दौरान बिलासपुर से झारसुगड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को ट्रेनों के संचालन में बदलाव देखने को मिलेगा।

इन गाड़ियों को किया गया रद्द

रद्द की गई 26 ट्रेनों में 22 एक्सप्रेस ट्रेनें और 4 मेमू ट्रेनें शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर, निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस शामिल हैं।

  • 24 से 27 अगस्त तक चलने वाली गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर (68861/68862) बिलासपुर और झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी।

  • 23, 25 और 26 अगस्त को 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी और बिलासपुर-रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

  • 25, 27 और 28 अगस्त को 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर बिलासपुर से रवाना होगी और रायगढ़-बिलासपुर के बीच नहीं चलेगी।

डायवर्ट रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

  • 23 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस झारसुगड़ा, टिटिलागढ़, लखोली, रायपुर होते हुए जाएगी।

  • 25 अगस्त को पुणे से रवाना होने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रायपुर, लखोली, टिटिलागढ़, झारसुगड़ा होकर चलेगी।

स्थानीय यात्रियों को भी परेशानी

बिलासपुर और रायगढ़ के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनों के रद्द होने से लोकल यात्रियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ेगा। ये ट्रेनें खासतौर पर दफ्तर जाने वाले और दैनिक यात्रा करने वालों के लिए जरूरी होती हैं।

निर्माण कार्य की बड़ी परियोजना

रेल प्रशासन ने बताया कि यह कार्य बिलासपुर-झारसुगड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने के तहत किया जा रहा है। यह सेक्शन उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। इस परियोजना के तहत 206 किलोमीटर लंबी रेललाइन को जोड़ा जा रहा है, जिसमें से 150 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है।

24 से 26 अगस्त तक किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम होगा। इसी दौरान मुख्य रूटों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण गाड़ियों के संचालन में यह बदलाव किया गया है।

मथुरा में भी होगा काम, रूट बदले जाएंगे

केवल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ही नहीं, बल्कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में भी कार्य होने जा रहा है। 1 से 2 अगस्त के बीच मथुरा जंक्शन और बाद मथुरा सेक्शन में तीसरी लाइन को मथुरा स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से वहां भी कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित गाड़ियों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। इसके लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप्स और हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अपडेट प्राप्त किए जा सकते हैं।

रेलवे ने यह भी कहा है कि यह अस्थायी असुविधा यात्रियों की दीर्घकालिक सुविधा और ट्रेनों के बेहतर संचालन के लिए जरूरी है। इन परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने के बाद ट्रेन संचालन की समयबद्धता में सुधार, नई गाड़ियों के लिए रूट उपलब्धता और यात्रा में सुविधा बढ़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post