भिलाई-3: खेत में करंट युक्त तार से चिपकने से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, खेत मालिक पर केस दर्ज गनियारी गांव में करंट से हादसा, मासूम की गई जान, खेत मालिक पर लापरवाही का आरोप


 

भिलाई-3 थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां खेत में करंट प्रवाहित तार से चिपकने के कारण 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कामेश्वर डहरिया (12 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ खेतों की ओर गया था।

जानकारी के मुताबिक, कामेश्वर अपने साथी धनेश्वर बंजारे, मयंक टंडन और अन्य बच्चों के साथ सिरसा-खार डीएमसी रोड की ओर घूमने गया था। वहां स्थित योगेश वर्मा के खेत में भुट्टे की फसल लगी थी। बच्चों में से कामेश्वर खेत में घुसने का प्रयास कर रहा था, तभी खेत की बाड़ में लगाए गए बिजली युक्त तार के संपर्क में आते ही वह चिपक गया।

घटना के बाद बच्चों ने तुरंत कामेश्वर को खेत की मेढ़ पर लिटाया और परिजनों को सूचना दी। जब तक उसके पिता रामा डहरिया मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस 108 को बुलाया गया, तब तक देर हो चुकी थी। कामेश्वर को सुपेला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने खेत मालिक योगेश वर्मा के खिलाफ धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खेत की सुरक्षा के लिए तार में बिजली सप्लाई की गई थी, जो कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है।

इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने खेत में करंट प्रवाहित तार लगाए जाने पर नाराजगी जताई है और ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post