बिलासपुर के शनिचरी बाजार में हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, 30 हजार का इनामी सोहन राजपूत पुलिस के हत्थे चढ़ा


 

बिलासपुर – शहर के व्यस्त शनिचरी बाजार में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान बेमेतरा जिले के संबलपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सोनपुरी निवासी 30 वर्षीय सोहन राजपूत के रूप में हुई है। आरोपी पर बेमेतरा पुलिस ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था।

शनिवार की दोपहर बिलासपुर की कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक शनिचरी बाजार में संदिग्ध हालात में घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को हुलिए के आधार पर पहचान लिया। पूछताछ के लिए उसे थाने लाया गया, जहां उसने अपना नाम सोहन राजपूत बताया।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी बेमेतरा जिले के संबलपुर चौकी क्षेत्र में दर्ज एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, सोहन एक हत्या की वारदात में मुख्य आरोपी है और काफी समय से पुलिस से बचने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर भाग रहा था। वह अपना ठिकाना लगातार बदलते हुए कभी दुर्ग, कभी रायपुर और कभी बिलासपुर में छिपता रहा।

बेमेतरा पुलिस ने हत्या के मामले में उसकी तलाश के लिए कई जगह दबिश दी थी, लेकिन वह हर बार फरार हो जाता था। अंततः उसकी गिरफ्तारी बिलासपुर में हुई। आरोपी के ऊपर घोषित 30 हजार के इनाम से साफ है कि यह एक गंभीर और संवेदनशील मामला था।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को जैसे ही आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बेमेतरा पुलिस को सूचित किया। कुछ ही घंटों में बेमेतरा पुलिस की एक टीम बिलासपुर पहुंची और आरोपी को विधिवत कागजी कार्यवाही के बाद अपने साथ ले गई।

बार-बार बदलता रहा ठिकाना

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। कभी किराये के मकानों में छिपता, तो कभी मजदूरी कर अपना भेष बदल लेता। उसका मुख्य उद्देश्य था कि पुलिस के हाथ ना लगे। लेकिन बेमेतरा पुलिस द्वारा जारी फोटो और अलर्ट के चलते बिलासपुर की कोतवाली पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और आखिरकार वह पकड़ा गया।

इलाके में मचा हड़कंप

शनिचरी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने देखा कि पुलिस एक व्यक्ति को पकड़कर ले जा रही है। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब यह जानकारी सामने आई कि यह व्यक्ति हत्या के मामले में फरार इनामी है, तब लोगों में खौफ और हैरानी दोनों देखी गई।

पुलिस की सतर्कता लाई रंग

बिलासपुर पुलिस की सतर्कता और तत्परता ने एक खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के लिए बेमेतरा पुलिस ने भी बिलासपुर कोतवाली की सराहना की है। बताया जा रहा है कि आरोपी से और भी मामलों में पूछताछ की जाएगी और यह जांचा जाएगा कि वह किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में संलिप्त तो नहीं रहा।

इनाम की घोषणा के बाद भी था लापता

गौरतलब है कि सोहन राजपूत पर बेमेतरा पुलिस ने काफी पहले ही इनाम घोषित कर रखा था। हत्या जैसे संगीन मामले में वह लगातार वांछित था और पुलिस को कई बार उसके आसपास मौजूदगी के इनपुट मिले थे, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। सोशल मीडिया पर भी उसका फोटो कई बार साझा किया गया, पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही थी।

आगे की कार्रवाई

फिलहाल आरोपी को बेमेतरा पुलिस अपने साथ ले गई है। अब उससे हत्या मामले में गहन पूछताछ की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि उसकी गिरफ्तारी से हत्या कांड से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं। इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को किसी ने आश्रय तो नहीं दिया या उसे कहीं से मदद मिल रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post