रायपुर/बिलासपुर/दुर्ग | 27 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते 24 घंटे में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्ग, बिलासपुर और पेंड्रा में बाढ़ में बहने से तीन लोगों की जान गई है, जबकि बलरामपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। राज्य के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 में यलो अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि राजनांदगांव, मुंगेली और कबीरधाम में रेड अलर्ट जारी है।
बाढ़ में बहा युवक, 3 को बचाते हुए हादसा
दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय राकेश बंजारे रामपुर चोरहा नाले में बह गया। जानकारी के मुताबिक वह बाढ़ में फंसे तीन लोगों को बचाने के लिए नाले में कूदा था, लेकिन तेज बहाव में खुद फंस गया। राकेश पेंटिंग का काम करता था। अभी तक उसका पता नहीं चला है, रेस्क्यू टीम तलाशी में जुटी है।
कार बहने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत
बिलासपुर में हरेली के दिन शिव मंदिर से लौटते वक्त एक कार नाले में बह गई। कार में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 8 किसी तरह तैरकर बाहर निकले, लेकिन एक 3 साल का बच्चा बह गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है।
घर की दीवार गिरने से बच्ची की मौत
बलरामपुर में लगातार बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई। मलबे में एक बच्ची की जान चली गई और परिवार के पांच अन्य सदस्य घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नदी-नालों का उफान, स्कूलों में छुट्टी
लगातार बारिश से कनहर नदी समेत कई नदियां उफान पर हैं। निचले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है और स्कूलों में एहतियातन छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। पेंड्रा के धनौली गांव में बाढ़ का पानी घरों और दुकानों में घुस गया है, सड़कें जलमग्न हैं।
रायगढ़ में डैम की दीवार टूटी, 4 गांवों से संपर्क टूटा
रायगढ़ के कुरकुट नदी पर बने स्टॉप डैम का रिटर्निंग वॉल बह जाने से कारीछापर, घरघोड़ी और आसपास के 4 गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं लैलूंगा ब्लॉक के चिराईखार पंचायत में पुलिया बह जाने से 3 पारा टोला का संपर्क कट गया है।
543 मिमी से ज्यादा बारिश, अब भी खतरा
1 जून से अब तक राज्य में 543.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जिसमें बीते 25 दिनों में ही 373.7 मिमी पानी गिरा है। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 837.4 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 277.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।
राजधानी रायपुर में भी जलभराव, चक्काजाम
रायपुर में रातभर हुई बारिश के बाद प्रोफेसर कॉलोनी, कुशालपुर और भाठागांव इलाके तालाब में तब्दील हो गए। नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
बिजली गिरने से जान का खतरा
बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसकी तापमान सूर्य की सतह से अधिक होती है और यह खासतौर पर सिर, गले और कंधों को प्रभावित करती है। दोपहर के समय इसकी आशंका ज्यादा रहती है। आम धारणा के विपरीत, बिजली एक ही स्थान पर एक से अधिक बार भी गिर सकती है।
सावधानी ही सुरक्षा है:
मौसम विभाग और प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें। बारिश और बाढ़ के दौरान नालों, पुलों और जलमग्न इलाकों से दूर रहें। सुरक्षित स्थान पर रहें और ज़रूरत पड़ने पर प्रशासन से संपर्क करें।