गोलबाजार थाना क्षेत्र में युवक-युवती गांजा बेचते गिरफ्तार, 5 किलो मादक पदार्थ जब्त


 

रायपुर, 1 जुलाई: राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे युवक और युवती को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों के कब्जे से पांच किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

घटना 30 जून की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के पीछे एक युवक और एक महिला संदिग्ध हालत में गांजा बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों को दबोच लिया।

पूछताछ में महिला ने अपना नाम अफसाना बी उर्फ गुड़िया (निवासी मोतीबाग चैक, यूनियन क्लब, रायपुर) बताया, जबकि युवक ने खुद को मोह. निजामुद्दीन उर्फ इम्मू (निवासी मोतीबाग चैक, यूनियन क्लब, रायपुर) के रूप में पहचान दी। दोनों के पास से कुल 5 किलो गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब इन दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ से जुड़ी कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी इन पर नारकोटिक्स और आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हो चुके हैं।

गोलबाजार पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों किस नेटवर्क से जुड़े हुए थे और गांजा कहां से लाकर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस इस मामले में और भी खुलासे की संभावना जता रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post