डोंगरगढ़ के खालसा पब्लिक स्कूल में एक गंभीर मामला सामने आया है। कक्षा 7वीं के छात्र सार्थक सहारे को क्लास टीचर द्वारा थप्पड़ मारने पर कान में गंभीर चोट आ गई, जिससे छात्र सुन नहीं पा रहा है। छात्र का इलाज फिलहाल रायपुर के अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना 2 जुलाई की है। SST की क्लास के दौरान टीचर प्रियंका सिंह ने छात्रों को किताब निकालने को कहा। इसी दौरान छात्र सार्थक सहारे ठीक से सुन नहीं पाया और दोबारा पूछने पर टीचर ने गुस्से में आकर उसे चार थप्पड़ जड़ दिए। परिजनों के अनुसार, मारपीट के बाद से बच्चे की सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है।
सार्थक की मां संतोषी सहारे ने बताया कि घर लौटने के बाद बेटे ने कान में दर्द और सुनाई न देने की शिकायत की। पहले डोंगरगढ़, फिर राजनांदगांव और अंततः रायपुर में इलाज कराया गया। डॉक्टरों ने कान की गंभीर चोट बताई है और लंबा इलाज चलने की बात कही है।
इस मामले में परिजनों ने टीचर के खिलाफ विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने टीचर को स्कूल से हटाने और इलाज का पूरा खर्च स्कूल से दिलाने की भी मांग की है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने सिर्फ एक शो-कॉज नोटिस देकर जिम्मेदारी खत्म कर ली है।
एक अन्य छात्र की मां श्वेता गजभिए ने भी बताया कि टीचर पहले भी बच्चों के साथ मारपीट कर चुकी हैं, लेकिन बच्चे डर के कारण चुप रहे थे।
BEO बीरेंद्र कौर गरछा ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।