छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड में फरार चल रहा शूटर विनय द्विवेदी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वाराणसी पुलिस और एसआरएफ फील्ड यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे वाहन चेकिंग के दौरान फत्तेपुर मोड़ के पास गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले।
इस पर बिलासपुर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह वाराणसी एक लाख के इनामी अपराधी एजाज अंसारी के बुलावे पर आया था। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर, बिहार, नोएडा और वाराणसी में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मामले दर्ज हैं।
बिलासपुर पुलिस अब उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से केस की गुत्थी और खुल सकती है, खासकर हत्याकांड में इस्तेमाल की गई गायब कार के बारे में, जिसे वारदात के बाद शूटर्स के भागने के लिए उपयोग किया गया था।
साल 2022 में कुदुदंड निवासी हिस्ट्रीशीटर और कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी। इस केस में अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी की पत्नी सुचित्रा त्रिपाठी जमानत पर बाहर है। पुलिस अब फरार एजाज अंसारी की तलाश में जुटी है।