रायपुर जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू, अब 73 पदों पर होगी नियुक्ति


 

रायपुर, 8 अगस्त 2025 — रायपुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दो वर्षों से अटकी संविदा भर्ती प्रक्रिया को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। यह भर्ती पहले 27 सितंबर 2023 को 71 पदों के लिए प्रस्तावित थी, लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद यह प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है, और इस बार कुछ अहम बदलावों के साथ 73 पदों के लिए चयन किया जाएगा।

पदों की संख्या में हुआ फेरबदल

पिछली बार जहां 71 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, वहीं इस बार कुल 73 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रशासन ने व्याख्याता भौतिकी के 5 नए पदों को शामिल किया है, जबकि तीन पदों—व्याख्याता गणित (सरोना स्कूल), अंग्रेजी शिक्षक (सेजेस शाला लालपुर और अभनपुर)—को हटाया गया है। इस परिवर्तन के बाद अब भर्ती 27 स्कूलों के बजाय 26 स्कूलों में की जाएगी।

दस्तावेज सत्यापन की तिथि तय

प्रशासन ने दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के लिए भी तिथि घोषित कर दी है। यह प्रक्रिया 11 और 12 अगस्त को दो चरणों में सम्पन्न होगी। सत्यापन का स्थान स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मौदहापारा, रायपुर होगा।

11 अगस्त को जिन पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन होगा:

  • व्याख्याता भौतिकी

  • शिक्षक अंग्रेजी

  • शिक्षक गणित

  • प्रधान पाठक

  • शिक्षक सामाजिक विज्ञान

  • व्यायाम शिक्षक

12 अगस्त को जिन पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन होगा:

  • सहायक शिक्षक

  • सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला

जिले में 36 स्वामी आत्मानंद स्कूल

रायपुर जिले में कुल 36 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम शिक्षा दी जा रही है, जो विशेष रूप से ग्रामीण और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इन स्कूलों में शिक्षक और शिक्षकीय स्टाफ की कमी को देखते हुए लंबे समय से भर्ती की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

पात्र अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने का निर्देश

प्रशासन ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे निर्धारित दिनांक को सभी मूल दस्तावेजों एवं उनकी स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ समय पर मौदहापारा स्थित विद्यालय में उपस्थित रहें। सत्यापन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का दावा

जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी और फिर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

शिक्षा विभाग की बड़ी पहल

स्वामी आत्मानंद स्कूलों को राज्य सरकार ने ‘उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र’ के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में योग्य और सक्षम शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता रही है। दो साल तक रुकी इस प्रक्रिया के दोबारा शुरू होने से सैकड़ों योग्य उम्मीदवारों को राहत मिली है, जो लंबे समय से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post