प्रेम प्रसंग में विवाद बना हत्या का कारण, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार तिल्दा-नेवरा में महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस की सघन जांच से हुआ खुलासा


 

तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में 5 अगस्त को हुई महिला की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस जघन्य हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग में उत्पन्न विवाद को कारण माना जा रहा है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका छीता निर्मलकर अपने घर वार्ड क्रमांक 14, नेवरा में मृत पाई गई थी। मामले की शिकायत उसके भतीजे रूपेन्द्र निर्मलकर ने थाना तिल्दा-नेवरा में दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि जब वह घर पहुंचा, तो उसने देखा कि बुआ छीता निर्मलकर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। सिर पर गहरी चोट थी और जमीन पर भी खून पसरा हुआ था।

शव का पोस्टमार्टम कराने पर डॉक्टरों ने पुष्टि की कि महिला की मृत्यु सिर पर गंभीर वार और गला दबाए जाने के कारण हुई है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह एक सुनियोजित हत्या है।

पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश शुरू की। प्रारंभिक जांच में टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और मृतका के परिजनों व पड़ोसियों से विस्तृत पूछताछ की। जांच के दौरान विभिन्न सूचनाओं और तथ्यों को संकलित किया गया, जिसमें एक नाम सामने आया — तरुण दास मानिकपुरी (33), जो कि मृतका के पड़ोस में ही वार्ड क्रमांक 14, कॉलेज रोड नेवरा का रहने वाला है।

पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि तरुण दास का मृतका के घर आना-जाना लगा रहता था और घटना के दिन अंतिम बार उसी को महिला के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने तरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने बताया कि उसका मृतका से प्रेम संबंध था, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसी विवाद के चलते गुस्से में आकर उसने छीता निर्मलकर की हत्या कर दी। पहले उसने सिर पर वार किया और फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने तरुण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

पुलिस की तत्परता और सटीक जांच से यह मामला शीघ्र सुलझ गया। इस केस में स्थानीय पुलिस के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष भूमिका रही। मामले की जांच अब भी जारी है, ताकि हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की पुष्टि की जा सके।

यह घटना एक बार फिर समाज में प्रेम संबंधों में पनप रही असहिष्णुता और अस्थिरता को उजागर करती है। प्रेम के नाम पर होने वाली इस तरह की हिंसक घटनाएं न केवल मानवता को शर्मसार करती हैं, बल्कि समाज के लिए भी चिंता का विषय हैं। पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के घरेलू या व्यक्तिगत विवाद को इस हद तक न बढ़ने दें कि वह हिंसा का रूप ले ले।

Post a Comment

Previous Post Next Post